17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीटीवी बिक रहा है पर बेचने वाला कौन ?

टीवी 18 और अंबानी डील के बाद अब ऐसी खबरें आ रही है कि अडानी ग्रुप की एनडीटीवी पर नजर है. खबरों के मुताबिक अडानी ग्रुप एनडीटीवी को लेने पर विचार कर रही है. लेकिन बडी खबर यह नहीं है कि एनडीटीवी बिक रहा है बडी खबर यह है कि इसे बेच कौन रहा है. […]

टीवी 18 और अंबानी डील के बाद अब ऐसी खबरें आ रही है कि अडानी ग्रुप की एनडीटीवी पर नजर है. खबरों के मुताबिक अडानी ग्रुप एनडीटीवी को लेने पर विचार कर रही है. लेकिन बडी खबर यह नहीं है कि एनडीटीवी बिक रहा है बडी खबर यह है कि इसे बेच कौन रहा है.

एनडीटीवी के प्रबंधन और उसके मालिकाना हक को लेकर शुरु से ही विवाद उठते रहें हैं. क्या है एनडीटीवी का इतिहास और किन-किन मामलों को लेकर उसपर आरोप लगते रहें हैं जाने इस रिपोर्ट में-

सुचेता दलाल का ट्वीट

मनीवाइस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और मनीलाइफ की प्रबंध संपादक सुचेता दलाल ने आज एक ट्वीट में कहा है कि एनडीटीवी के बिकने के बीच महत्वपूर्ण यह है कि उसे बेच कौन रहा है क्योंकि एनडीटीवी के शेयरधारकों और उसके वास्तविक प्रबंधन को लेकर एक रहस्य बना हुआ है.

दलाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि अडानी ग्रुप एनडीटीवी के लिए बोली लगा रहें हैं.

Sources say Adani has made a bid for #NDTV. Haggling about price. Stock shot up 20%. muzzling @madhukishwar & us to keep out bad news?
— Sucheta Dalal (@suchetadalal) July 25, 2014

एमजे अकबर एनडीटीवी विवाद

एनडीटीवी के साथ वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर का भी विवाद रहा है. एमजे अकबर एनडीटीवी में शेयर घोटाले के मामले को लेकर प्रणय राय की फजीहत कर पर उतारु थे. गौरतलब है कि इसको लेकर 2010 में एनडीटीवी के मालिक ने एमजे अकबर के खिलाफ कानूनी नोटिस भी भेजा था.

मोदी सरकार से जोडकर देखा जा रहा है इस डील को

गौरतलब है कि अडानी ग्रुप का मोदी के साथ अच्छे रिश्ते रहें हैं. मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही अडानी ग्रुप के शेयरों में भी भारी उछाल देखा गया था. उधर टीवी 18 के बारे में कहा जाता है कि वह मोदी विरोधी रहा है. और नयी सरकार के बाद टीवी 18 के राजदीप सरदेसाई और सागरिका घोष ने चैनल को अलविदा कह दिया यह किसी से छुपा नहीं है. ऐसे में मोदी सरकार के आने के बाद अडानी ग्रुप का एनडीटीवी पर नजर गड़ाना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है लेकिन जैसा कि सुचेता दलाल ने ट्वीट किया है कि आखिर उसको बेचेगा कौन यह बडा सवाल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें