फॉरेन करेंसी असेट्स में कमी आने से विदेशी मुद्रा भंडार में 69.7 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज
मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो अगस्त को समाप्त सप्ताह में 69.72 करोड़ डॉलर घटकर 428.952 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में कमी के चलते यह गिरावट दर्ज की गयी है. इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 72.71 करोड़ […]
मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो अगस्त को समाप्त सप्ताह में 69.72 करोड़ डॉलर घटकर 428.952 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में कमी के चलते यह गिरावट दर्ज की गयी है. इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 72.71 करोड़ डॉलर घटकर 429.649 अरब डॉलर रह गया था. विदेशी मुद्रा भंडार 19 जुलाई, 2019 को समाप्त सप्ताह में 430.376 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया था.
इसे भी देखें : 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 423.55 अरब डॉलर पर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार
केंद्रीय बैंक ने कहा कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम भाग विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां समीक्षावधि में 63.3 करोड़ डॉलर घटकर 398.724 अरब डॉलर रह गयीं. आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 16.64 करोड़ डॉलर घटकर 25.163 अरब डॉलर रह गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिलने वाला विशेष आहरण अधिकार इस दौरान 95 लाख डॉलर घटकर 1.434 अरब डॉलर रह गया. वहीं, कोष के पास देश का भंडार 11.17 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.629 अरब डॉलर हो गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.