बौखलाहट में पाकिस्तान : ट्रेन और बस सेवाओं पर रोक लगाने के बाद भारत के साथ तोड़े व्यापारिक रिश्ते
इस्लामाबाद : जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को औपचारिक तौर पर समाप्त कर दिया है. स्थानीय अखबार ‘डॉन’ के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति तथा संसद के संयुक्त सत्र में […]
इस्लामाबाद : जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को औपचारिक तौर पर समाप्त कर दिया है. स्थानीय अखबार ‘डॉन’ के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति तथा संसद के संयुक्त सत्र में लिये गये फैसलों को मंजूरी दी गयी. इन फैसलों में भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को समाप्त करना भी शामिल है.
इसे भी देखें : पाकिस्तान का एक और बौखलाहट भरा कदम, समझौता एक्सप्रेस के बाद अब लाहौर बस सेवा को भी किया बंद
दोनों देशों के व्यापारिक संबंध पहले से ही तनावपूर्ण थे. भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से आने वाले सामान पर 200 फीसदी सीमाशुल्क लगा दिया था. पाकिस्तान से भारत का आयात इस साल मार्च में 92 फीसदी कम होकर 28.40 लाख डॉलर पर आ गया था.
खबर के अनुसार, मंत्रिमंडल की बैठक के बाद भारत के साथ व्यापारिक संबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त करने को लेकर दो अधिसूचनाएं जारी की गयीं. एक अधिसूचना के जरिये भारत को किया जाने वाला सारा निर्यात बंद किया. दूसरी अधिसूचना से भारत से किया जाने वाला आयात बंद किया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.