अर्थव्यवस्था में नरमी से पूंजीगत खर्च में 20 से 25 फीसदी की कटौती करेगी टाटा स्टील
कोलकाता : अर्थव्यवस्था में नरमी की वजह से टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील 2019-20 के लिए तय पूंजीगत खर्च में कटौती कर सकती है. कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह 2019-20 के लिए पूंजीगत खर्च को 12 हजार करोड़ रुपये से घटाकर आठ हजार करोड़ रुपये कर सकती है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी […]
कोलकाता : अर्थव्यवस्था में नरमी की वजह से टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील 2019-20 के लिए तय पूंजीगत खर्च में कटौती कर सकती है. कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह 2019-20 के लिए पूंजीगत खर्च को 12 हजार करोड़ रुपये से घटाकर आठ हजार करोड़ रुपये कर सकती है.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि हमने कामकाज के सिलसिले में जो आगे के लिए मार्गदर्शन किया है, उसके मुताबिक भारत और यूरोप के बीच परिचालन में पूंजीगत खर्च वास्तविक योजना के मुकाबले 20 से 25 फीसदी कम होगा. हमारा मूल आकलन टाटा स्टील समूह के लिए 12 हजार करोड़ रुपये था, यह अब करीब आठ हजार करोड़ रुपये हो.
इसे भी देखें : जमशेदपुर : कलिंगानगर में ग्रेड रिवीजन के बाद टाटा स्टील जमशेदपुर में बढ़ा दबाव
कंपनी की योजना पहले के 12 हजार करोड़ रुपये में से आठ हजार करोड़ रुपये भारतीय परिचालन पर खर्च करने की थी. उन्होंने यहां कंपनी के खुदरा इस्पात स्टोर ‘स्टीलजंक्शन’ की शुरुआत करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि दोनों जगहों (भारत और यूरोप) के खर्च में कटौती की जायेगी. नरेंद्रन ने यह भी कहा कि भारत में होने वाला उसका पूंजीगत खर्च का बड़ा हिस्सा कंपनी के ओडिशा स्थित कलिंगनगर प्लांट में किया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.