जेल में संपत्ति के खरीदारों से डील करेंगे सुब्रत राय
नयी दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार से कहा कि तिहाड़ जेल परिसर में ही ऐसी जगह तलाशी जाये, जहां सुब्रत राय सहारा अपनी संपत्तियों की बिक्री में दिलचस्पी रखनेवाले लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिल सकें या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकें. जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षतावाली विशेष पीठ ने सरकार से कहा […]
नयी दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार से कहा कि तिहाड़ जेल परिसर में ही ऐसी जगह तलाशी जाये, जहां सुब्रत राय सहारा अपनी संपत्तियों की बिक्री में दिलचस्पी रखनेवाले लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिल सकें या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकें. जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षतावाली विशेष पीठ ने सरकार से कहा कि जेल अधिकारियों से बातचीत करके ऐसे स्थान की संभावना तलाशी जाये.
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्था सिर्फ बातचीत के लिए होगी, राय को किसी प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए नहीं. सुब्रत राय पिछले करीब पांच महीने से जेल में बंद हैं. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि यह व्यवस्था जेल में अतिथि गृह या अदालत कक्ष में की जा सकती है. सरकार को 30 जुलाई तक न्यायालय को इस बारे में अवगत कराना है.
राय ने कहा कि वह शीर्ष अदालत के निर्देश का पालन करने के लिए कृतसंकल्प हैं और उन्होंने नियमित जमानत के लिए भारत और विदेश में अपनी संपत्ति बेच कर 10 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था करने हेतु बातचीत के लिए एक सप्ताह तक जेल के अतिथि गृह में रहने की अनुमति मांगी है. राय ने कहा है कि खरीदार चाहते हैं कि सभी बातचीत के दौरान वह मौजूद रहें और उन्हें इसके लिए कंप्यूटर तथा इंटरनेट कनेक्शन भी चाहिए.
शीर्ष अदालत ने मंगलवार को राय को अंतरिम जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्हें न्यू यॉर्क और लंदन स्थित आलीशान होटल बेचने की अनुमति दे दी, ताकि वह नियमित जमानत के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था करके इसे सेबी के पास जमा करा सकें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.