10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CCI ने जेपी एसोसिएट्स पर लगाया 14 करोड़ रुपये का जुर्माना

नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मकान खरीदारों पर ‘अनुचित’ एवं ‘भेदभावपूर्ण’ शर्तों को थोपने के लिए बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने को लेकर जय प्रकाश एसोसिएट्स पर करीब 14 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. सीसीआई ने कहा है कि प्रतिवादी (जय प्रकाश एसोसिएट्स) ने अवांछनीय उद्योग परंपराओं को […]

नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मकान खरीदारों पर ‘अनुचित’ एवं ‘भेदभावपूर्ण’ शर्तों को थोपने के लिए बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने को लेकर जय प्रकाश एसोसिएट्स पर करीब 14 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. सीसीआई ने कहा है कि प्रतिवादी (जय प्रकाश एसोसिएट्स) ने अवांछनीय उद्योग परंपराओं को बढ़ावा दिया, इससे प्रतिस्पर्धा एवं उपभोक्ताओं को उल्लेखनीय रूप से नुकसान हुआ. कंपनी ने बाजार में अपनी मजबूत स्थिति को देखते हुए उचित मानकों को अपनाने की अपनी जिम्मेदारी को नजरंदाज किया.

इसे भी देखें : जेपी एसोसिएट्स को सुप्रीम कोर्ट से दोहरा झटका, मांगा हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का ब्योरा

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 2011 में जेपी ग्रीन्स में विला बुक कराने वाली नवीन कटारिया की शिकायत पर सीसीआई ने यह फैसला सुनाया है. फरवरी, 2019 में शिकायतकर्ता ने सीसीआई को सूचित किया कि वह इस मामले को जारी नहीं रखना चाहती है, क्योंकि कंपनी के साथ लंबित विवाद सुलझ गया है. प्रतिस्पर्धा कानून की कुछ खास धाराओं में दर्ज करायी गयी शिकायत को वापस नहीं लिया जा सकता.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें