फसल के नुकसान का बीमा भुगतान नहीं करने पर दो इंश्योरेंस कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज
जींद : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल के नुकसान का बीमा नहीं दिये जाने पर शहर थाना पुलिस ने कृषि विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी की शिकायत पर दो बीमा कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है. कृषि विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी नवनीत सिंह ने पुलिस […]
जींद : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल के नुकसान का बीमा नहीं दिये जाने पर शहर थाना पुलिस ने कृषि विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी की शिकायत पर दो बीमा कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है. कृषि विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी नवनीत सिंह ने पुलिस को इस बाबत शिकायत की थी.
सहायक सांख्यिकी अधिकारी की ओर से दी गयी शिकायत में बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सीजन 2016 से रबी 2017 और 2018 तक जिला जींद में मैसर्स बजाज अलायंज बीमा कंपनी कार्यरत थी. खरीफ 2018 से अब तक एसबीआई जनरल बीमा कंपनी लिमिटेड कार्यरत है.
शिकायत के अनुसार, दोनों कंपनियों ने फसल खराब होने के कई मामलों में किसानों को बीमा की राशि नहीं दी. शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा दोनों बीमा कंपनियों के खिलाफ शिकायत दी गयी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.