18 अगस्त तक बंद रहेंगे हीरो मोटोकॉर्प के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने चार दिनों के लिए विनिर्माण संयंत्रों को बंद कर दिया है. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके विनिर्माण संयंत्र 15 अगस्त से बंद हैं और ये 18 अगस्त तक बंद रहेंगे. उसने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2019 4:48 PM

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने चार दिनों के लिए विनिर्माण संयंत्रों को बंद कर दिया है. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके विनिर्माण संयंत्र 15 अगस्त से बंद हैं और ये 18 अगस्त तक बंद रहेंगे. उसने कहा कि सालाना अभ्यास तथा मौजूदा मांग के हिसाब से विनिर्माण का समायोजन करने के लिये ऐसा किया गया है.

इसे भी देखें : Hero MotoCorp लाया यह सस्ती और जानदार बाइक, ऐसे हैं फीचर्स

कंपनी ने कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और सप्ताहांत के कारण सालाना अवकाश का भी हिस्सा है, लेकिन आंशिक तौर पर यह नरम पड़ती बाजार मांग का भी संकेत देता है. उल्लेखनीय है कि वाहनों की मांग में नरमी के कारण विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियां उत्पादन कम कर रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version