9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US ने सोलर सेक्टर में भारत के पक्ष में सुनाये गये WTO समिति के फैसले को दी चुनौती

नयी दिल्ली : अक्षय ऊर्जा या सौर क्षेत्र को लेकर भारत के पक्ष में दिये गये विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की विवाद समाधान समिति के एक फैसले को अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ के अपीलीय मंच पर चुनौती दी है. डब्ल्यूटीओ की विवाद समाधान समिति ने जून में अमेरिका के खिलाफ एक मामले में भारत के पक्ष […]

नयी दिल्ली : अक्षय ऊर्जा या सौर क्षेत्र को लेकर भारत के पक्ष में दिये गये विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की विवाद समाधान समिति के एक फैसले को अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ के अपीलीय मंच पर चुनौती दी है. डब्ल्यूटीओ की विवाद समाधान समिति ने जून में अमेरिका के खिलाफ एक मामले में भारत के पक्ष में फैसला सुनाया था.

समिति ने अमेरिका की घरेलू सामग्री जरूरतों एवं अक्षय ऊर्जा और सौर क्षेत्र को वहां के आठ राज्यों द्वारा दी जा रही रियायतों को वैश्विक व्यापार नियमों का उल्लंघन बताया. अमेरिका ने इस फैसले को डब्ल्यूटीओ के अपीलीय मंच पर चुनौती दी है, जो विवाद समाधान समिति से ऊपर है.

समिति ने अपने फैसले में कहा था कि अमेरिका द्वारा किये जा रहे उपाय शुल्क एवं व्यापार के साधारण समझौते (गैट) के कुछ प्रावधानों के अनुरूप नहीं है. गैट का उद्देश्य सीमा शुल्क जैसी व्यापार अड़चनों को कम करने अथवा समाप्त करके व्यापार को बढ़ावा देना है. भारत इस मुद्दे पर सितंबर, 2016 में अमेरिका के खिलाफ डब्ल्यूटीओ विवाद निपटान प्रक्रिया में पहुंचा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें