वोडाफोन में एवरी रिचार्ज विंस योजना

रांची : वोडाफोन ने एवरी रिचार्ज विंस नामक ऑफर शुरू किया है. इसके तहत सभी ग्राहकों को एक सुनिश्चित पुरस्कार मिलेगा. प्रत्येक वोडाफोन प्री-पेड ग्राहक जो किसी भी तरह के प्रीपेड रिचार्ज (टापअप, बोनस काडर्स, प्लान वाउचर आदि) किसी भी तरह से रिटेल, आउट लेटस, वोडाफोन स्टोर्स, ऑन लाइन या एम पेसा करायेंगे वे अतिरिक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2014 6:50 AM

रांची : वोडाफोन ने एवरी रिचार्ज विंस नामक ऑफर शुरू किया है. इसके तहत सभी ग्राहकों को एक सुनिश्चित पुरस्कार मिलेगा. प्रत्येक वोडाफोन प्री-पेड ग्राहक जो किसी भी तरह के प्रीपेड रिचार्ज (टापअप, बोनस काडर्स, प्लान वाउचर आदि) किसी भी तरह से रिटेल, आउट लेटस, वोडाफोन स्टोर्स, ऑन लाइन या एम पेसा करायेंगे वे अतिरिक्त वाइस मिनटस, इंटरनेट या एसएमएस के रूप में निश्चित पुरस्कार पाने के हकदार होंगे.

यह लाभ सामान्य लाभ से अधिक होगा. पुरस्कार का आकार रिचार्ज के मूल्य से जुड़ा होगा. इस ऑफर को लेकर वोडाफोन द्वारा शनिवार को स्प्रिंग सिटी मॉल में मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार एवं झारखंड के वाणिज्य अधिकारी राजशेखर मेटगुड उपस्थित थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version