मोदी सरकार ला रही है कर्जमाफी योजना, इन लोगों को होगा फायदा

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी की सरकार एक कर्जमाफी योजना ला रही है. इसका लाभ आर्थिक दृष्टि से कमजोर (इडब्ल्यूएस) वर्ग के छोटे कर्जदारों को होगा. सरकार इस योजना पर काम कर रही है. इसकी पात्रता को लेकर सरकार ने सूक्ष्म वित्त उद्योग से चर्चा भी की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 6:21 PM

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी की सरकार एक कर्जमाफी योजना ला रही है. इसका लाभ आर्थिक दृष्टि से कमजोर (इडब्ल्यूएस) वर्ग के छोटे कर्जदारों को होगा. सरकार इस योजना पर काम कर रही है. इसकी पात्रता को लेकर सरकार ने सूक्ष्म वित्त उद्योग से चर्चा भी की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

कॉरपोरेट मामलों के सचिव इंजेती श्रीनिवास ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के छोटे कर्जदारों के लिए प्रस्तावित कर्जमाफी की शर्तों को लेकर सूक्ष्म वित्त उद्योग के साथ चर्चा की गयी है. उन्होंने कहा कि यह कर्जमाफी व्यक्तिगत दिवाला एवं ऋणशोधन के तहत होगी और यह इब्ल्यूएस श्रेणी के सबसे बदहाल मामलों के लिए होगी. प्रस्तावित कर्जमाफी की पेशकश ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (आइबीसी) के ‘नयी शुरुआत’ प्रावधान के तहत होगी.

श्रीनिवास ने कहा, ‘यदि आपने एक बार ‘नयी शुरुआत’ के प्रावधान का लाभ उठा लिया, तो आप अगले पांच साल तक इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे. हमने सूक्ष्म वित्त उद्योग की संतुष्टि के लिए सुरक्षा के सारे उपायों पर काम किया है. यह बकाया कर्ज को कम करने जैसा होगा. पूरे देश भर में तीन से चार साल की अवधि में यह 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा.’

उन्होंने कहा, ‘हमने सूक्ष्म वित्त उद्योग के साथ चर्चा की है और उनकी चिंताओं पर गौर किया है. उद्देश्य है कि सूक्ष्म वित्त उद्योग को बर्बाद नहीं होने दिया जाये. हमारा मकसद है कि पात्रता के आधार पर छोटे कर्जदारों का कर्ज माफ किया जाये. पात्रता को लेकर सूक्ष्मवित्त उद्योग के साथ लंबी चर्चा की गयी है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version