नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस को पीछे छोड़ते हुए बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है. सोमवार को बाजार बंद होने पर आरआईएल का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 8,19,073.62 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मार्केट कैप से 7,226.43 करोड़ रुपये अधिक है.
इसे भी देखें : Reliance इंडस्ट्रीज को पछाड़ कर स्टाॅक मार्केट में सबसे मूल्यवान कंपनी बनी टीसीएस
टीसीएस का एमकैप 8,11,847.19 करोड़ रुपये रहा. आरआईएल का शेयर बीएसई में 1.15 फीसदी बढ़कर 1,292.10 रुपये पर पहुंच गया, जबकि टीसीएस 2,163.55 रुपये पर रहा.
रिलांयस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में डीटीएच और ब्राडबैंड सेवा में दस्तक देने समेत निवेशकों के अनुकूल कई प्रस्तावों के बाद से कंपनी का शेयर चढ़ रहा है. नौ अगस्त के बाद से आरआईएल का शेयर 11 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है.
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टॉप पांच कंपनियों में आरआईएल सबसे ऊपर रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक (6,03,371.38 करोड़ रुपये), एचयूएल (3,94,145.32 करोड़ रुपये) और एचडीएफसी (3,64,763.82 करोड़ रुपये) का स्थान रहा.