19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TCS को पछाड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के लिहाज से बन गयी सबसे टॉप कंपनी

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस को पीछे छोड़ते हुए बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है. सोमवार को बाजार बंद होने पर आरआईएल का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 8,19,073.62 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मार्केट कैप से […]

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस को पीछे छोड़ते हुए बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है. सोमवार को बाजार बंद होने पर आरआईएल का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 8,19,073.62 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मार्केट कैप से 7,226.43 करोड़ रुपये अधिक है.

इसे भी देखें : Reliance इंडस्ट्रीज को पछाड़ कर स्टाॅक मार्केट में सबसे मूल्यवान कंपनी बनी टीसीएस

टीसीएस का एमकैप 8,11,847.19 करोड़ रुपये रहा. आरआईएल का शेयर बीएसई में 1.15 फीसदी बढ़कर 1,292.10 रुपये पर पहुंच गया, जबकि टीसीएस 2,163.55 रुपये पर रहा.

रिलांयस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में डीटीएच और ब्राडबैंड सेवा में दस्तक देने समेत निवेशकों के अनुकूल कई प्रस्तावों के बाद से कंपनी का शेयर चढ़ रहा है. नौ अगस्त के बाद से आरआईएल का शेयर 11 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है.

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टॉप पांच कंपनियों में आरआईएल सबसे ऊपर रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक (6,03,371.38 करोड़ रुपये), एचयूएल (3,94,145.32 करोड़ रुपये) और एचडीएफसी (3,64,763.82 करोड़ रुपये) का स्थान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें