मुंबई : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के ग्राहकों को चौंकाने वाली खबर है और वह यह कि आपका वह डेविट कार्ड जिससे आप एटीएम जाकर पैसे की निकासी करते हैं, वह अतीती की बातें हो जायेंगी. इसका कारण यह है कि एसबीआई डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए डेबिट कार्ड को खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. स्टेट बैंक की यह स्कीम अगर सफल हो जाती है, तो जल्द ही हर जगह दिखने वाले प्लास्टिक के डेबिट कार्ड अतीत की बात होंगे. देश का सबसे बड़ा बैंक इसकी जगह पर अधिक डिजिटल भुगतान प्रणाली लाने की दिशा में काम कर रहा है.
इसे भी देखें : Hurry up : आज के बाद कूड़ा हो जायेगा आपका बिना चिप वाला डेबिट कार्ड, अपने बैंक से करें संपर्क…
स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी डेबिट कार्ड को प्रचलन से बाहर करने की योजना है. हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हमें उन्हें समाप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश में 90 करोड़ डेबिट कार्ड और तीन करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं. कुमार ने कहा कि डिजिटल समाधान पेश करने वाले उसके ‘योनो’ मंच की डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में अहम भूमिका होगी.
कुमार ने कहा कि योनो मंच के जरिये एटीएम मशीनों से नकदी की निकासी या दुकानों से सामान की खरीदी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि बैंक पहले ही 68,000 ‘योनो कैशप्वाइंट’ की स्थापना कर चुका है और अगले 18 माह में इसे 10 लाख करने की योजना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.