सेंसेक्स की कंपनियों के CEO को मिलता है 10 करोड़ रुपये का वेतन

नयी दिल्ली : देश की सूचीबद्ध शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का औसत वेतन 10 करोड़ रुपये सालाना बैठता है. हालांकि यह अमेरिका में कंपनियों के इसी स्तर के अधिकारियों को मिलने वाले सालाना वेतन का मात्र 10 फीसद है. अमेरिका में सीईओ का औसत वेतन 100 करोड़ रुपये है. * बंबई शेयर बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2014 1:04 PM

नयी दिल्ली : देश की सूचीबद्ध शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का औसत वेतन 10 करोड़ रुपये सालाना बैठता है. हालांकि यह अमेरिका में कंपनियों के इसी स्तर के अधिकारियों को मिलने वाले सालाना वेतन का मात्र 10 फीसद है. अमेरिका में सीईओ का औसत वेतन 100 करोड़ रुपये है.

* बंबई शेयर बाजार में 2013-14 में 9.9 करोड़ दिये वेतन

बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की कंपनियों ने अपने शीर्ष कार्यकारियों को वित्त वर्ष 2013-14 में औसतन 9.9 करोड़ रुपये का वेतन दिया. यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 8.5 करोड़ रुपये रहा था. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी शेयर बाजार के 30 शेयरों के बेंचमार्क इंडेक्क्स डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज की कंपनियों के सीईओ का औसत वेतन इस अवधि में 1.75 करोड़ डालर यानी 105 करोड़ रुपये रहा.

वहीं ब्रिटेन व जर्मनी में शीर्ष कार्यकारियों का औसत वेतन क्रमश: 60 व 50 करोड़ रुपये रहा. यदि सार्वजनिक क्षेत्र की छह कंपनियों को भी शामिल किया जाए, तो सेंसेक्स की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के औसत वेतन में और गिरावट आएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version