मंदी की मार से बचने की खातिर टैक्स में कटौती और शुल्क की वापसी कर सकता है अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका में मंदी की खबरों के बीच राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस इससे निपटने के लिए कर कटौती और शुल्क वापसी पर विचार कर रहा है. अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी खबर में कहा कि व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाने पर विचार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 4:06 PM

वाशिंगटन : अमेरिका में मंदी की खबरों के बीच राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस इससे निपटने के लिए कर कटौती और शुल्क वापसी पर विचार कर रहा है. अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी खबर में कहा कि व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं. इसमें वेतनभोगियों के इनकम टैक्स में अस्थायी कटौती भी शामिल है, ताकि कर्मचारियों के हाथ में आने वेतन कुछ बढ़ सके.

इसे भी देखें : चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर शुरू, ट्रंप ने चीन से सभी शेष आयात पर शुल्क बढ़ाने के आदेश दिये

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, ट्रंप सरकार चीन से आयातित उत्पादों पर लगाये गये नये शुल्क को भी वापस लेने पर विचार कर रही है. अखबार ने कहा कि अभी बातचीत शुरुआती स्तर पर है और अधिकारियों ने अभी अपने विचार ट्रंप के सामने नहीं रखे हैं. वहीं, व्हाइट हाउस ने खबरों को विवादित बताते हुए कहा कि पेरोल टैक्स में कटौती जैसी चीज पर इस समय कोई विचार नहीं हो रहा है.

ट्रंप ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था कि मैं हर बात के लिए तैयार हूं. मुझे नहीं लगता कि हम मंदी में पड़ेंगे. हम बहुत अच्छा चल रहे हैं. सोमवार को जारी एक सर्वेक्षण में अधिकांश अर्थशास्त्रियों ने आंशका जतायी है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अगले दो साल में मंदी की चपेट में आ सकती है, लेकिन मंदी का यह चक्र अगले साल या उससे अगले साल शुरू हो सकता.

कंपनियों के अर्थशास्त्रियों के संगठन ‘नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिस्ट्स (एनएबीई)’ के ताजा सर्वे में 226 में केवल दो फीसदी ने कहा कि मंदी इसी साल शुरू हो सकती है. वहीं, 38 फीसदी अर्थशास्त्रियों ने कहा कि अमेरिका अगले साल मंदी में पड़ सकता है, जबकि 34 फीसदी ने कहा कि यह इससे अगले साल (2021) से पहले नहीं होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version