अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली राहत को चीनी मोबाइल कंपनी हुआवेई ने किया खारिज

बीजिंग : दूरसंचार उपकरण बनाने वाली चीनी कंपनी हुआवेई ने अमेरिकी कंपनियों से प्रौद्योगिकी खरीदने की पाबंदी से मिली तीन महीने की मोहलत को मंगलवार को खारिज कर दिया. कंपनी ने कहा कि यह फैसला इस तथ्य को नहीं बदल सकता कि हुवावेई के साथ अनुचित व्यवहार किया गया है. अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 4:28 PM

बीजिंग : दूरसंचार उपकरण बनाने वाली चीनी कंपनी हुआवेई ने अमेरिकी कंपनियों से प्रौद्योगिकी खरीदने की पाबंदी से मिली तीन महीने की मोहलत को मंगलवार को खारिज कर दिया. कंपनी ने कहा कि यह फैसला इस तथ्य को नहीं बदल सकता कि हुवावेई के साथ अनुचित व्यवहार किया गया है. अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने हुआवेई को सेवाएं एवं कलपुर्जें बेचने और हुआवेई से दूरसंचार उपकरण खरीदने पर रोक के लिए कड़े नियम बनाये हैं. विभाग ने दूसरी बार इन प्रतिबंधों की तारीख को आगे खिसकाया है.

इसे भी देखें : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, चीन की हुआवेई के साथ कोई कारोबार नहीं करेगा अमेरिका

हुआवेई ने एक बयान में कहा कि यह स्पष्ट है कि इस विशेष समय में किया गया यह निर्णय राजनीति से प्रेरित है और इसका राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. उसने कहा कि अमेरिका की प्रतिबंध कार्रवाई खुले बाजार में प्रतिस्पर्धा के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन करती है. ये अमेरिकी कंपनियों समेत किसी के हित में नहीं हैं.

चीन की कंपनी ने कहा कि हुआवेई के कारोबार को दबाने की कोशिशों से अमेरिका को तकनीकी नेतृत्व हासिल करने में मदद नहीं मिलेगी. हुआवेई ने कहा कि अस्थायी लाइसेंस का विस्तार इस तथ्य को नहीं बदल सकता है कि उसके साथ अनुचित व्यवहार किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version