17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FPI पर हाई टैक्स सरचार्ज वापस होने की उम्मीद में सेंसेक्स-निफ्टी में सुधार

मुंबई : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पर लगे ऊंचे कर अधिभार को वापस लिये जाने और वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कुछ उपाय किये जाने की उम्मीद में शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 कंपनियों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 228.23 अंक यानी 0.63 फीसदी बढ़कर 36,701.16 […]

मुंबई : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पर लगे ऊंचे कर अधिभार को वापस लिये जाने और वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कुछ उपाय किये जाने की उम्मीद में शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 कंपनियों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 228.23 अंक यानी 0.63 फीसदी बढ़कर 36,701.16 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 88 अंक यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 10,829.35 अंक पर बंद हुआ. इसमें शामिल 50 कंपनियों में से 41 के शेयर लाभ में रहे.

बैंकिंग, वित्त, वाहन और एफएमसीजी क्षेत्र में भारी बिकवाली के चलते शुरुआती कारोबार में इसके शेयर में एक फीसदी तक की गिरावट देखी गयी थी. हालांकि, एफपीआई पर बढ़ा हुआ कर अधिभार वापस लिये जाने की खबरों और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के शाम में मीडिया को संबोधित करने की घोषणा से बाजार की धारणा में बदलाव आया.

समझा जा रहा है कि सरकार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये कुछ घोषणा कर सकती है. वेदांता सबसे अधिक लाभ में रही. इसका शेयर 6.55 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. वहीं, येस बैंक का शेयर 5.24 फीसदी, ओएनजीसी का 4.66 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा का 4.26 फीसदी चढ़ा. इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे अधिक 1.9 फीसदी तक की गिरावट देखी गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें