ESIC की रिपोर्ट : जून के दौरान देश में 12.19 लाख नये रोजगार का हुआ सृजन
नयी दिल्ली : देश में जून महीने में 12.19 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. हालांकि, इससे पिछले महीने की तुलना में जून में रोजगार में कमी आयी है. मई में 12.88 लाख नये रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ […]
नयी दिल्ली : देश में जून महीने में 12.19 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. हालांकि, इससे पिछले महीने की तुलना में जून में रोजगार में कमी आयी है. मई में 12.88 लाख नये रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ था. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने कहा कि 2018-19 में ईएसआईसी में कुल मिलाकर 1.49 करोड़ नये अंशधारक जुड़े.
इसे भी देखें : रोजगार सृजन की दिशा में कार्य करे राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम : CM रघुवर
एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) तथा पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नये अंशधारकों के वेतन रजिस्टर आंकड़ों पर आधारित है. एनएसओ अप्रैल, 2018 से इन तीन निकायों में नये अंशधारकों के आंकड़े जारी कर रहा है. सितंबर, 2017 की अवधि से ये आंकड़े जारी किये जा रहे हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान ईएसआईसी से कुल मिलाकर 86.73 लाख नये अंशधारक जुड़े. आंकड़ों के अनुसार, जून में शुद्ध रूप से ईपीएफओ के पास 12.36 लाख नये नामांकन हुए, जो मई के 8.56 लाख से अधिक है. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ईपीएफओ संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से शुद्ध रूप से 61.12 लाख नये अंशधारक जुड़े. सितंबर,2017 से मार्च, 2018 के दौरान शुद्ध रूप से 15.52 लाख नये नामांकन हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.