सेंबो में सीआरपीएफ का हीरक जयंती मना, मुख्य सचिव बोले

दो फोटो हैमानवता की रक्षा के लिए शस्त्र उठाते हैं जवान (हेडिंग)- प्रतिबिंब पत्रिका का विमोचनपिस्कानगड़ी. प्रखंड के सेंबो में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह केंद्र, रांची में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का हीरक जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती गुब्बारा उड़ा कर मेला का उदघाटन किया. मौके पर आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 12:18 PM

दो फोटो हैमानवता की रक्षा के लिए शस्त्र उठाते हैं जवान (हेडिंग)- प्रतिबिंब पत्रिका का विमोचनपिस्कानगड़ी. प्रखंड के सेंबो में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह केंद्र, रांची में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का हीरक जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती गुब्बारा उड़ा कर मेला का उदघाटन किया. मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य सचिव ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान हमेशा मुस्तैद रहते हैं. ये मानवता को बचाने के लिए शस्त्र उठाते हैं. देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले सीआरपीएफ के जवानों के परिवार की जिम्मेवारी हम सब को लेनी चाहिए. कमांडेंट केके पांडेय ने कहा कि सीआरपीएफ ने कई सराहनीय कार्य किये हैं. इससे पूर्व डीआइजी उषा किरण कंडुलना ने स्मृति चिह्न देकर मुख्य सचिव को सम्मानित किया. इसके पश्चात मुख्य सचिव ने प्रतिबिंब पत्रिका का विमोचन किया. मंच संचालन दव इंजिरकन किंडो व धन्यवाद ज्ञापन उषा किरण कंडुलना ने किया. समारोह में डीआइजी अनिल ढ़ौण्ढियाल, डीआइजी डीएस रावत, कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार, असिस्टेंट कमाडेंट एसके झा, सुबेदार मेजर दुर्गा नंदन श्रीवास्तव, राजा राम, जीसी उपाध्याय, आरके मिश्रा समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे. समारोह पश्चात जवानों ने अपने परिजनों के साथ मेले का आनंद उठाया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version