कार्यकर्ताओं ने देवकुमार धान का पुतला फूंका…ओके

फोटो 1 काठीटांड़ चौक में पुतला दहन करते कांग्रेसी रातू. कांग्रेस के हटिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चयन को लेकर रविवार को आशीर्वाद गार्डन रातू में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मौके पर पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश के विधायक जयवर्द्धन सिंह को कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ताओं का कहना था कि दिल्ली टीम द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 12:18 PM

फोटो 1 काठीटांड़ चौक में पुतला दहन करते कांग्रेसी रातू. कांग्रेस के हटिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चयन को लेकर रविवार को आशीर्वाद गार्डन रातू में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मौके पर पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश के विधायक जयवर्द्धन सिंह को कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ताओं का कहना था कि दिल्ली टीम द्वारा रमजान के महीने में बिना किसी को जानकारी दिये बैठक बुलायी गयी है. इसके बाद कार्यकर्ता ग्रामीण जिलाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैठक से बाहर निकल गये. वहीं कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी के बाबत अपने राय दी. बैठक में ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकुमार धान, लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, इदरीश अंसारी, प्रेमसागर केसरी, त्रिवेणी साहू, तपेश्वर केसरी, दशा मुंडा, ओपी ठाकुर, आलोक उरांव, इस्माइल खान, चिंटू मिश्रा, दीपक तिवारी मौजूद थे. इधर, बहिष्कार करनेवाले कार्यकर्ताओं ने कांठीटांड़ चौक पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष देवकुमार धान का पुतला दहन किया़ पुतला दहन के मौके पर जहीर मंसुरी, हाजी अख्तर अंसारी, ज्यारत अंसारी, अताउल्ल अंसारी, मियांजान अंसारी, खलील अंसारी, सहीद अंसारी, मंजुर आलम, आफताब अंसारी, प्रेम तिग्गा, तेतरा लिण्डा, अबु रेहान, सुजीत तिग्गा, नेजात अंसारी, अनीसुल अंसारी आदि मौजूद थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version