ेहमारे बीच ही है स्वर्गराज्य : कार्डिनल
संवाददाता रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि स्वर्गराज्य हमारे हृदय, हमारे ही बीच है. इसे अपनी सदबुद्धि, प्रार्थना, विवेक और अच्छे आचरण से पहचानना है. जो इसे पहचान लेता है, वह अपना सब कुछ छोड़ उसे हासिल करने का प्रयास करता है. वे रविवार को संत मरिया महागिरजाघर में स्वर्गराज्य के रहस्यों पर […]
संवाददाता रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि स्वर्गराज्य हमारे हृदय, हमारे ही बीच है. इसे अपनी सदबुद्धि, प्रार्थना, विवेक और अच्छे आचरण से पहचानना है. जो इसे पहचान लेता है, वह अपना सब कुछ छोड़ उसे हासिल करने का प्रयास करता है. वे रविवार को संत मरिया महागिरजाघर में स्वर्गराज्य के रहस्यों पर प्रकाश डाल रहे थे. इस अवसर पर फादर बसंत, फादर मेडार्ड, फादर लियो व काफी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.सिस्टर जयश्री का अंतिम संस्कार रांची. सिस्टर जयश्री डीएसए (67) का अंतिम संस्कार रविवार को कांटाटोली स्थित आरसी चर्च सिमेट्री में किया गया. वह लंबे समय से ब्लड प्रेशर, सुगर, निमोनिया और पथरी की शिकायत से जूझ रही थीं. उनका निधन इलाज के क्रम में शनिवार को तड़के संत बरनाबास अस्पताल में हुआ था. अंतिम संस्कार में फादर माइकल, मदर जेनरल सिस्टर लिंडा मेरी वॉन, सिस्टर लियोकृता, सिस्टर प्रभा कुल्लू व अन्य शामिल मौजूद थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.