आज नजर आ सकता है ईद का चांद
चांद नजर आते ही क्षेत्र के जिम्मेवार आलिम को सूचित करें वरीय संवाददाता रांची : ईद का चांद सोमवार 28 जुलाई को नजर आ सकता है. यदि सोमवार को ईद का चांद नजर आ गया, तो मंगलवार को ईद की नमाज अदा की जायेगी. चांद नजर आने के बाद तरावीह नहीं पढ़ी जायेगी. यदि चांद […]
चांद नजर आते ही क्षेत्र के जिम्मेवार आलिम को सूचित करें वरीय संवाददाता रांची : ईद का चांद सोमवार 28 जुलाई को नजर आ सकता है. यदि सोमवार को ईद का चांद नजर आ गया, तो मंगलवार को ईद की नमाज अदा की जायेगी. चांद नजर आने के बाद तरावीह नहीं पढ़ी जायेगी. यदि चांद नजर नहीं आया, तो मंगलवार को रोजा होगा और बुधवार को ईद होगी. ईद के चांद के संबंध में सोमवार को विभिन्न एदारा की बैठक होगी, जिसमें इसके होने अथवा नहीं होने का फैसला किया जायेगा. आज चांद देखने पर विशेष ध्यान दें सोमवार को रमजान उल मुबारक महीने की 29 तारीख है. इस दिन आगामी महीने का चांद नजर आने की संभावना रहती है. इसलिए शव्वाल उल मुर्करम महीने यानी ईद का चांद देखने पर विशेष ध्यान दें और नजर आते ही इमारत शरीया के काजी शरीयत या किसी जिम्मेदार आलिम के पास शहादत दें. दारूज कजा इमारत शरीया रांची, के काजी मुफ्ती अनवर कास्मी ने कहा कि चांद देखने की सूचना दूरभाष व मोबाइल न 0651-2350023, 9430113833, 9334054254, 9234805596, 9031142918, 9835122267 पर दें . उन्होंने विशेष कर ओलमा बुद्घिजीवी एवं गांव-गांव में स्थापित ‘तंजीम इमारत शरीया’ के सदस्यों और इमारत शरीया की ओर से रूयते हेलाल से संबधित जिम्मेदारों से अनुरोध किया है कि पूरी जिम्मदारी के साथ आसपास के गांव-मोहल्लों से सही जानकारी लेकर दारूल कजा इमारत शरीया को जानकारी दें.उधर, एदार-ए-शरिया के नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि 28 जुलाई को रमजानुल मुबारक की 29 तारीख है, जिसमें ईद-उल-फित्र का चांद नजर आ सकता है. इस कारण शाम में मगरिब के समय चांद देखने की कोशिश करें. विशेष कर ऊंची जगह पर सामूहिक तौर पर चांद देखें और यदि नजर आ जाता है तो हर क्षेत्र के जिम्मेवार आलिम को इसकी सूचना दंे, ताकि जरूरत पड़ने पर शरई शहादत हासिल की जा सके. चांद नजर आने पर 09771338239, 09199780992, 09934137121, 0920477637, 0993435861, 09835126780, 09334427997, 09570023362, 09801370638, 09431152793 पर सूचित कर सकते हैं. रिसालदार बाबा के मजार में एकत्रित होंगेचांद देखने के लिए एदार-ए-शरिया के मुफ्तियान-ए-किराम, मसजिदों के इमाम और सभी जिम्मेदार वहां एकत्रित होेंगे.यहां चांद देखने की विशेष व्यवस्था की गयी है. मौलाना ने कहा कि चांद देखने के मामले में किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, बल्कि काजियान-ए-शरियत के फैसले का इंतजार करें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.