30 वर्ष की उम्र के बाद प्रेगनेंसी खतरनाक
मातृत्व संबंधी कई परेशानियां लाता है देर से विवाह करनारांची, ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत रविवार को हमारी मेहमान चिकित्सक थीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रानी सिंह. जिन्होंने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. साथ ही उन्होंने बताया कि आज के समय में लड़कियां कैरियर को विशेष महत्व दे रही हैं. समय के लिहाज से यह […]
मातृत्व संबंधी कई परेशानियां लाता है देर से विवाह करनारांची, ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत रविवार को हमारी मेहमान चिकित्सक थीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रानी सिंह. जिन्होंने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. साथ ही उन्होंने बताया कि आज के समय में लड़कियां कैरियर को विशेष महत्व दे रही हैं. समय के लिहाज से यह जरूरी भी है. लेकिन इसकी वजह से उनका विवाह देर से होने लगा है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है. 30 वर्ष की उम्र के पश्चात का विवाह मातृत्व संबंधी कई समस्याओं को जन्म देता है. सबसे पहली समस्या गर्भधारण का आता है. यदि किसी तरह से गर्भधारण हो भी गया, तो यह जच्चा व बच्चा दोनों के लिए गंभीर समस्याएं ला सकता है. आमतौर पर 30 वर्ष की उम्र के बाद यदि पहली प्रेगनेंसी हो, तो खतरा ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि कई ऐसी बातें हैं, जो प्रेगनेंसी के पहले, प्रेगनेंसी के दौरान व प्रेगनेंसी के बाद भी ध्यान रखा जाना चाहिए. आमतौर पर महिलाओं में खून की कमी ज्यादा देखने को मिलती है. चूंकि अब प्रेगनेंसी की प्लानिंग लोग करते हैं. अत: प्रेगनेंसी से पहले खून की जांच करा कर हिमोग्लोबीन के स्तर को सही रखें. इसके लिए खान-पान पर ध्यान दें. पे्रगनेंसी के दौरान प्रेगनेंसी के पहले तीन माह में बहुत देखभाल की आवश्यकता होती है. यही वह दौर होता है, जब बच्चा विकास करता है. इसी तीन माह में डॉक्टर के संपर्क में विशेष तौर पर रहा जाता है. प्रेगनेंसी के बाद बच्चा और जच्चा दोनों की ही देखभाल जरूरी होती है. इस दौरान बच्चे को दूध पिलाना अति महत्वपूर्ण होता है. लेकिन यहां दूध पिलाने का सही तरीका जानना आवश्यक है. कई सही तरीके से बच्चे को दूध न पिलाना बच्चे के लिए समस्या पैदा करता है. किसी भी तरह की समस्या होने पर अविलंब डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर का पता डॉ रानी सिंह भगवती क्लिनिक, न्यू मार्केट चौक, रातू रोड, रांची मो 8092174301
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.