फोटो चिक्कू देंगे रांची: अलबर्ट एक्का के चौक के समीप रविवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों ने एक दूसरे की कॉलर पकड़ कर मारपीट की, जिससे वहां भीड़ लग गयी. इसके बाद दोनों पक्ष ने आपस में समझौता कर लिया. बताया जाता है कि एक युवक अलबर्ट एक्का चौक स्थित स्टैंड से गाड़ी निकाल कर रहा था. इसी दौरान गाड़ी एक दुकान से टकरा गयी. इसी पर दुकानदार व गाड़ी में बैठे व्यक्ति में बहस हो गयी और हाथापाई की नौबत आ गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.