ईद पर कपड़ा व सेवई का वितरण

रांची. रमजान के मुबारक महीने में राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी के सौजन्य से रहबर-ए-हिंद हेल्प सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को करबला नगर के निवासियों के बीच में नये कपड़े व सेवइयों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान लोगों ने नये कपड़े पाकर श्री नथवाणी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 12:20 PM

रांची. रमजान के मुबारक महीने में राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी के सौजन्य से रहबर-ए-हिंद हेल्प सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को करबला नगर के निवासियों के बीच में नये कपड़े व सेवइयों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान लोगों ने नये कपड़े पाकर श्री नथवाणी का हृदय से आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का संचालन मो इकबाल ने किया. इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद हसन ने कहा कि हमारे आग्रह को श्री नथवाणी ने स्वीकारा, इसके लिए हम उनके सदा आभारी रहेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मो शकील, नाजनी खातुन, मो शाहनवाज, मो मोजाहीद, गुलफाम परवेज आदि का योगदान रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version