एयरटेल ने हासिल किया नया मुकाम, 30 करोड़ पहुंचा ग्राहकों का आकड़ा

नयी दिल्ली: भारती एयरटेल ने एक नये आकड़े को पार कर लिया है. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 30 करोड के पार पहुंच गयी है. एयरटेल ने यह आकड़ा मोबाइल फोन, फिक्स्ड लाइन, डीएसएल और डीटीएच सेवाओं के लिए है.इन सेवाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 4:09 PM

नयी दिल्ली: भारती एयरटेल ने एक नये आकड़े को पार कर लिया है. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 30 करोड के पार पहुंच गयी है. एयरटेल ने यह आकड़ा मोबाइल फोन, फिक्स्ड लाइन, डीएसएल और डीटीएच सेवाओं के लिए है.इन सेवाओं के माध्यम से एयरटेल ने ग्राहकों को शानदार सुविधा दी है. जिससे इसके प्रति ग्राहकों की विश्वसनियता बढ़ी और एयरटेल ने नया आकड़ा हासिल करने में सक्षम रहा है.

शुरुआत से रहा है एयरटेल का शानदार प्रदर्शन

एयरटेल ने शुरुआत दौर से ही अपनी कंपनी के प्रसार पर विशेष ध्यान दिया था . भारती एयरटेल ने 1995 में अपना परिचालन शुरु किया था. इसकी कुशल नेतृत्व क्षमता का ही नतीजा था कि कंपनी ने 2009 में 10 करोड और 2012 में 20 करोड उपभोक्ताओं का आंकडा पार कर लिया था. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले दो साल से भी कम समय में 10 करोड नये उपभोक्ता कंपनी के साथ जुडे हैं. एयरटेल के बाद भी कई कंपनिया मैदान में उतरी लेकिन बेहतर प्रदर्शन करने में भारती एयरटेल को पछाड़ नहीं पायी.

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी

कंपनी दुनिया की चौथी सबसे बडी और चीन के बाहर दूसरी सबसे बडी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बन गयी है.’’ गौर करने वाली बात है कि कंपनी एशिया और अफ्रीका के 20 देशों में अपनी सेवाएं दे रही है. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘यह आंकडा कंपनी के मजबूत परिचालन को प्रदर्शित करता है. वैश्विक पैमाने पर यह सबसे बडी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है.’’ कंपनी की इस नयी उपलब्धि से उपभोक्ताओं के साथ साथ कंपनी के कर्मचारियों में भी नया जोश भर दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version