16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लग्‍जरी कारों का क्रेज, भारत में मर्सिडीज बेंज की बिक्री में 25 % की बढ़ोत्तरी

नयी दिल्ली: भारत में लग्जरी कारों की बिक्री बढ़ रही है. बड़े शहरों के साथ- साथ छोटे शहरों में भी लक्जरी कार की बिक्री में बढ़त देखी जा रही है. कई विदेशी कंपनियां छोटे शहरों को भी एक बड़े बाजार के रुप में देख रही है. कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज के […]

नयी दिल्ली: भारत में लग्जरी कारों की बिक्री बढ़ रही है. बड़े शहरों के साथ- साथ छोटे शहरों में भी लक्जरी कार की बिक्री में बढ़त देखी जा रही है. कई विदेशी कंपनियां छोटे शहरों को भी एक बड़े बाजार के रुप में देख रही है. कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज के लिये भारत में यह साल अच्छा रहा है.

वर्ष 2014 की पहली छमाही में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढकर 4717 इकाई रही. कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार इससे पूर्व वर्ष 2013 में जनवरी-जून के दौरान कंपनी ने देश में 3,758 वाहन बेचे थे.कंपनी के अनुसार नये वाहनों को पेश किये जाने, नेटवर्क के विस्तार के कारण कंपनी की बिक्री बढी है. कंपनी 64 शो रुम के जरिये देश के 36 शहरों में काम कर रही है. इसके अलावा वह अपना नेटवर्क का विस्तार भी कर रही है.

मर्सिडीज बेंज के इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी एबरहार्ड केर्न ने एक बयान में कहा, ‘‘2014 हमारे लिये उत्कृष्ठता वर्ष है. हमारी कोशिश है कि आधुनिक लग्जरी कारों के नये मानक स्थापित किये जाएं.

उत्कृष्ठ साल की हमारी रणनीति का लाभ हो रहा है क्योंकि बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद भारतीय बाजार में विकास और स्थायित्व पर हम ध्यान देने में कामयाब हुए हैं…’’ कंपनी ने कहा है कि सी-क्लास और ई-क्लास लक्जरी सेडान कारें भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है. उसे उम्मीद है कि हाल में पेश सीएलए 45एमजीएम युवा भारतीयों को आकर्षित करेगी. कंपनी अपने नये मॉडल के जरिये नये उपभोक्ताओं को लुभाने की पूरी कोशिश करेगी. कंपनी का लक्ष्य बाजार में अपनी धाक जमाने और कारोबार में बढोत्तरी लाने पर पूरा ध्यान है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें