12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”SBI के पास अच्छी-खासी पूंजी, सरकार से पैसा लेने की जरूरत नहीं”

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पास अच्छी-खासी पूंजी है और हो सकता है कि उसे चालू वित्त वर्ष में सरकार से नयी पूंजी लेने की जरूरत नहीं पड़े. बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) अरिजित बसु ने मंगलवार को यह बात कही. पूंजी की स्थिति को सुधारने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने […]

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पास अच्छी-खासी पूंजी है और हो सकता है कि उसे चालू वित्त वर्ष में सरकार से नयी पूंजी लेने की जरूरत नहीं पड़े. बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) अरिजित बसु ने मंगलवार को यह बात कही. पूंजी की स्थिति को सुधारने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शुरुआती दौर में 70,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की थी.

इसे भी देखें : वित्त मंत्री का ऐलान : सरकारी बैंकों में 70,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी सरकार, पांच लाख करोड़ तक जारी हो सकेगी नकदी

एसबीआई के एमडी बसु ने उद्योग मंडल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं को बताया कि स्टेट बैंक के लिए फिलहाल हम किसी तरह के पुनर्पूंजीकरण पर विचार नहीं कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पास पूंजी की अच्छी स्थिति है और हम बाजारों से पैसा जुटाने में सक्षम हैं. हमने टियर-एक और टियर-दो बॉन्ड के लिए कार्यक्रम भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में पूंजी उन बैंकों के लिए है, जिनकी वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है और कमजोर हैं.

बसु ने कहा कि स्टेट बैंक पूंजी जुटाने के लिए गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों में अपने निवेश को बेचने पर भी विचार कर रहा है. वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सरकार के कदमों पर बैंक के प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह दर्शाता है कि सरकार इसे लेकर गंभीर है और वह उद्योग का नजरिया समझना चाहती है और उस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है.

बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि बैंक चौथी तिमाही में एसबीआई कार्ड आईपीओ लेकर आयेगा. बसु ने कहा कि हम एसबीआई कार्ड के आईपीओ की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. हम कुछ अन्य अनुषंगियों के मामले में भी विचार कर रहे हैं. हम योजना के मुताबिक काम कर रहे हैं. यह उन उपायों में से एक है, जिससे पूंजी आयेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें