इंडिया रेटिंग्स का अनुमान : वर्ष 2019-20 में 6.7 फीसदी रहेगी जीडीपी ग्रोथ रेट

मुंबई : इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने देश की जीडीपी वृद्धि की दर चालू वित्त वर्ष में गिरकर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. मांग में कमी, कमजोर मॉनसून और विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर में नरमी इसकी मुख्य वजह रही. रेटिंग एजेंसी ने पहले जीडीपी वृद्धि दर के 7.3 फीसदी पर रहने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 6:04 PM

मुंबई : इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने देश की जीडीपी वृद्धि की दर चालू वित्त वर्ष में गिरकर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. मांग में कमी, कमजोर मॉनसून और विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर में नरमी इसकी मुख्य वजह रही. रेटिंग एजेंसी ने पहले जीडीपी वृद्धि दर के 7.3 फीसदी पर रहने की उम्मीद जतायी थी.

इंडिया रेटिंग्स ने रिपोर्ट में कहा कि हमने 2019-20 में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर को 7.3 फीसदी से घटाकर 6.7 फीसदी कर दिया. यह छह साल का निम्नतम स्तर है. इसमें कहा गया है कि खपत मांग में नरमी, मॉनसून में देरी, विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि में गिरावट, समयबद्ध तरीके से मामलों को सुलझाने में दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता के नाकाम रहने से चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने से भी निर्यात प्रभावित होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version