क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ने से 29 पैसे टूटकर 71.77 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ रुपया

नयी दिल्ली : वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच निवेशकों के जापानी येन जैसी सुरक्षित निवेश संपत्तियों ओर मुड़ने से विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 29 पैसे टूट कर 71.77 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई. बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चातेल का दाम बढ़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 8:17 PM

नयी दिल्ली : वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच निवेशकों के जापानी येन जैसी सुरक्षित निवेश संपत्तियों ओर मुड़ने से विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 29 पैसे टूट कर 71.77 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई. बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चातेल का दाम बढ़ने तथा शेयर बाजारों में कमजोरी से भी रुपया दबाव में रहा.

इसे भी देखें : डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे लुढ़ककर नौ महीने के सबसे निचले 72 रुपये के स्तर पर

सुबह रुपया 71.50 पर कमजोर खुला. कारोबार के दौरान 71.87 तक टूटने के बाद अंत में यह 71.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह मंगलवार की तुलना में रुपये में 29 पैसे की गिरावट दर्शाता है. मंगलवार को रुपये की विनिमय दर 54 पैसे मजबूत होकर 71.48 पर बंद हुई थी. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चीन और अमेरिकी के बीच व्यापार वार्ता के सकारात्मक निष्कर्ष पर पहुंचने के संकेत नहीं होने से वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी के चपेट में आने की आशंकाएं बढ़ी हैं.

बुधवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल वायदा बाजार में 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 60.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार से 923.94 करोड़ रुपये की पूंजी की निकासी की. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सक सूचकांक बुधवार को 189.43 अंक अथवा 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 37,451.84 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version