14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AIBEA ने कहा, रिजर्व बैंक को अपना ‘एक्सटेंशन काउंटर” नहीं बना सकती सरकार

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने रिजर्व बैंक से सरकार को भारी मात्रा में अधिशेष कोष हस्तांतरित किये जाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है. संघ ने कहा है कि रिजर्व बैंक को वित्त मंत्रालय की कोष जरूरतों को पूरा करने का ‘एक्सटेंशन काउंटर’ नहीं बनाया जा सकता है. एआईबीईए […]

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने रिजर्व बैंक से सरकार को भारी मात्रा में अधिशेष कोष हस्तांतरित किये जाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है. संघ ने कहा है कि रिजर्व बैंक को वित्त मंत्रालय की कोष जरूरतों को पूरा करने का ‘एक्सटेंशन काउंटर’ नहीं बनाया जा सकता है. एआईबीईए ने कहा कि जो हो रहा है वह काफी चिंताजनक है.

इसे भी देखें : ‘रिजर्व बैंक से मिलने वाले 1.76 लाख करोड़ रुपये लेकर आर्थिक सुस्ती से लड़ेगी सरकार’

एआईबीईए ने कहा कि रिजर्व बैंक की स्थापना एक स्वतंत्र संस्थान के रूप में की गयी थी. रिजर्व बैंक का कामकाज अर्थव्यवस्था में स्थायित्व सुनिश्चित करने के अलावा बाहरी स्थिरता, मौद्रिक स्थिरता और मुद्रा आपूर्ति की निगरानी करना है. एआईबीईए ने बयान में कहा कि आज जो हो रहा है कि वह काफी चिंता की बात है. केंद्रीय बैंक पर कोष जारी करने के लिए सरकार की ओर से दबाव डाला जा रहा है. सरकार इस पैसे से अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करना चाहती है.

रिजर्व बैंक के बोर्ड ने सोमवार को बिमल जालान समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए सरकार को 1,76,051 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है. इसमें से 1,23,414 करोड़ रुपये 2018-19 के लिए अधिशेष या लाभांश के रूप में और शेष 52,637 करोड़ रुपये अधिशेष पूंजी से दिए जायेंगे. एआईबीईए ने कहा कि रिजर्व बैंक के शीर्ष अधिकारियों ने पहले भी इसका विरोध किया था. यही वजह रही कि उन्हें बीच में ही नौकरी छोड़कर जाना पड़ा.

एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि सरकार अधिशेष के हस्तांतरण के नाम केंद्रीय बैंक पर दबाव बनाने के तरीके अपना रही है. इस आपात कोष के अधिशेष को सरकार को हस्तांतरित करते समय रिजर्व बैंक ने आरक्षित कोष को 6.5 प्रतिशत के ऊंचे स्तर पर रखने के बजाय 5.5 फीसदी के निचले स्तर पर रखा है. उन्होंने कहा कि इतनी भारी राशि के हस्तांतरण के बाद रिजर्व बैंक के पास आकस्मिक जोखिम से बचाव की कोई गुंजाइश नहीं बची है. वेंकटचलम ने कहा कि यह रिजर्व बैंक द्वारा इस कोष के तहत रखी जाने वाली राशि का सबसे निचला स्तर है. इससे भविष्य में रिजर्व बैंक का लचीला रुख प्रभावित हो सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें