रूसी हेलीकॉप्टर कंपनी रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन की भारतीय बाजार पर नजर

झुकोव्स्की (रूस) : रूस के रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन की रसियन हेलीकॉप्टर्स की नजर भारत के असैन्य बाजार पर है. वह यहां अपने हेलीकॉप्टर अन्सट को बढ़ावा देना चाहते हैं. रूसियन हेलीकॉप्टर्स के बिक्री निदेशक आर्टम फेतिसोव ने एमएकेएस हवाई शो के दौरान यहां कहा कि हम अन्सट को भारतीय बाजार में लाने के लिए आशान्वित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 5:34 PM

झुकोव्स्की (रूस) : रूस के रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन की रसियन हेलीकॉप्टर्स की नजर भारत के असैन्य बाजार पर है. वह यहां अपने हेलीकॉप्टर अन्सट को बढ़ावा देना चाहते हैं. रूसियन हेलीकॉप्टर्स के बिक्री निदेशक आर्टम फेतिसोव ने एमएकेएस हवाई शो के दौरान यहां कहा कि हम अन्सट को भारतीय बाजार में लाने के लिए आशान्वित हैं. हमारे पास अच्छी संभावनाएं हैं. हमने इस साल की शुरुआत में भारत के उड्डयन अधिकारियों के पास पंजीकरण के लिए आवेदन किया है.

इसे भी देखें : कामोव हेलीकॉप्टर के लिए भारत-रूस संयुक्त उद्यम पंजीकृत

कंपनी ने पहली बार अन्सट हेलीकॉप्टर के उच्चस्तरीय आरामदायक केबिन का प्रदर्शन इस कार्यक्रम में किया. कंपनी ने इस केबिन को ऑरस कार ब्रांड स्टाइल में प्रदर्शन किया. रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन के विमानन शंकुल के औद्योगिक निदेशक एनतोली सेदीयुकोव ने कहा कि ऑरस रूस का सिग्नेचर ब्रांड बन रहा है. उन्होंने बताया कि इन हेलीकॉप्टरों की प्रशंसा देश-विदेश दोनों जगह हो रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version