सरकार ने एक साल के लिए बढ़ाया सीबीडीटी चेयरमैन पीसी मोदी का कार्यकाल

नयी दिल्ली : सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन पीसी मोदी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. एक सरकारी आदेश में गुरुवार को यह जानकारी दी गयी. आदेश के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एक साल के लिए पीसी मोदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 5:48 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन पीसी मोदी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. एक सरकारी आदेश में गुरुवार को यह जानकारी दी गयी. आदेश के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एक साल के लिए पीसी मोदी की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी. मोदी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे थे.

इसे भी देखें : CBDT चेयरमैन ने कहा, डाइरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य कठिन, मगर वसूलना नामुमकिन नहीं

भारतीय राजस्व सेवा (आयकर कैडर) के 1982 बैच के अधिकारी पीसी मोदी को फरवरी में सीबीडीटी का प्रमुख नियुक्त किया गया था. समिति ने एक अन्य आदेश में 1983 बैच के आईआरएस अधिकारी प्रभाष शंकर को सीबीडीटी का नया सदस्य नियुक्त किया है. बोर्ड में अब भी दो पद रिक्त हैं. बोर्ड के अन्य सदस्य पीके दास, अखिलेश रंजन और नीना कुमार हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में एक चेयरमैन और अधिकतम छह सदस्य हो सकते हैं. सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने का काम करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version