मुंबई : रिजर्व बैंक का आकस्मिक कोष जून में समाप्त वर्ष में घटकर 1.96 लाख करोड़ रुपये रह गया. सरकार को रिजर्व बैंक से 52,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त भुगतान से उसकी आकस्मिकता निधि में यह कमी आयी है. केद्रीय बैंक की 2018-19 की सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. रिजर्व बैंक का वित्त वर्ष जुलाई से जून होता है. यह वह कोष है, जो केंद्रीय बैंक किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपने पास रखता है.
इसे भी देखें : RBI से 1.76 लाख करोड़ मोदी सरकार ने क्यों लिए
रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल ने विमल जालान समिति की रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त राशि सरकार को हस्तांतरित करने का फैसला किया. समिति का गठन केंद्रीय बैंक के लिए उपयुक्त आर्थिक पूंजी नियम पर विचार करने और इस संबंध में जरूरी सिफारिशें देने के लिए किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, 30 जून 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में आकस्मिक कोष घटकर 1,96,344 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 2,32,108 करोड़ रुपये पर था. हालांकि, अतिरिक्त कोष में से 52,000 करोड़ रुपये का हस्तांतरण बाजार की उम्मीद से कम है.
बाजार यह उम्मीद कर रहा था कि आरबीआई को अतिरिक्त पूंजी के रूप में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हस्तांतरित करने पड़ सकते हैं. जालान समिति ने अधिशेष वितरण नीति को उसके सकल बही खाता आकार के समक्ष आरक्षित पूंजी भंडार को 5.5 से 6.5 फीसदी के दायरे में रखने का लक्ष्य रखा है. आरबीआई ने 52,000 करोड़ रुपये के अलावा अपने लाभ में से 1,23,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. यह हाल में किये गये भुगतान के मुकाबले लगभग दोगुना है.
रिपोर्ट के अनुसार, रिजर्व बैंक की घरेलू स्रोत से आय 30 जून, 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 132.07 फीसदी बढ़कर 1,18,078 करोड़ रुपये रही, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 50,880 करोड़ रुपये रही थी. आय बढ़ने का मुख्य कारण ब्याज आय है. इसके अलावा, प्रतिभूतियों, तरलता समायोजन सुविधा और सीमांत स्थायी सुविधा परिचालन के तहत शुद्ध ब्याज आय में वृद्धि हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.