देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.45 अरब डॉलर घटकर 430 अरब डॉलर से नीचे आया
मुंबई : बीते हफ्तों में देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छूने के बाद 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.45 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 429.050 अरब डॉलर रह गया. इसकी वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में गिरावट आना है. रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों में […]
मुंबई : बीते हफ्तों में देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छूने के बाद 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.45 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 429.050 अरब डॉलर रह गया. इसकी वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में गिरावट आना है. रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है.
इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7.08 करोड़ डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 430.501 अरब डॉलर रह गया था, लेकिन तब भी यह 430 अरब डॉलर के स्तर से अधिक बना हुआ था. इससे पहले, नौ अगस्त को समाप्त पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्राभंडार 430.572 अरब डॉलर के सर्वोच्च ऊंचाई को छू गया था.
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.198 अरब डॉलर घटकर 397.128 अरब डॉलर तक रह गयी. विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति समग्र मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण घटक है. आंकड़ों के अनुसार, सोने की कीमतों में भारी तेजी आने के बावजूद समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 24.32 करोड़ डॉलर घटकर 26.867 अरब डॉलर रह गया.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष आहरण अधिकार 45 लाख डॉलर घटकर 1.433 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 42 लाख डॉलर घटकर 3.621 अरब डॉलर रह गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.