BSNL के कर्मचारियों को अगस्त का वेतन मिलने में हो सकती है दिक्कत, जानिये क्यों…?

नयी दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को अपने कर्मचारियों का अगस्त का वेतन देने में दिक्कत आ रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात स्वीकार की. नाम जाहिर ना करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि कंपनी की मासिक कमाई करीब 1,400 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 10:04 PM

नयी दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को अपने कर्मचारियों का अगस्त का वेतन देने में दिक्कत आ रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात स्वीकार की. नाम जाहिर ना करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि कंपनी की मासिक कमाई करीब 1,400 करोड़ रुपये है. कर्ज पर ब्याज भुगतान समेत उसकी कुछ देनदारियां भी हैं. अधिकारी ने बताया कि 30 अगस्त को मासिक वेतन देने में बीएसएनएल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, उन्होंने इसे जारी करने की किसी समयसीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

इसे भी देखें : बीएसएनएल के 40 फीसदी कर्मियों को मिलेगा वीआरएस

बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने इस संबंध में पूछे गये सवाल का जवाब नहीं दिया है. इस बीच भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारी संगठनों के अखिल भारतीय संघ एयूएबी के समन्वयक पी अभिमन्यु ने कहा कि सरकार पर बीएसएनएल का बहुत बकाया है. पेंशन योगदान के नाम पर सरकार 2007 से बीएसएनएल से हर साल करीब 400 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी वसूल रही है. एयूएबी अपनी मांगों को लेकर दबाव बढ़ाने के लिए देशभर में आंदोलन चलाने की भी योजना बना रही है.

उन्होंने कहा कि इस बार हम देशव्यापी आंदोलन की योजना बना रहे हैं. दूरसंचार विभाग अगर वेंडर और बीएसएनएल दोनों का बकाया भुगतान कर दे तो कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा सकेगा. बीएसएनएल के कुल कर्मचारियों की संख्या 1,65,179 है. इनके वेतन पर कंपनी की कुल आय का करीब 75 फीसदी खर्च होता है. कंपनी के 14,000 करोड़ रुपये के नुकसान में होने का अनुमान है, जबकि 2018-19 में उसकी कुल आय 19,308 करोड़ रुपये थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version