Control Room की बात समझने में चूक करने वाला स्पाइसजेट का पायलट निलंबित

नयी दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए ने हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) के निर्देश को समझने में चूक करने वाले स्पाइसजेट के एक पायलट को शनिवार को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया. सूरत-मुंबई मार्ग पर संबंधित उड़ान के प्रथम अधिकारी की भूमिका निभा रहे इस पायलट के कारण विमान बिना बारी के हवाई पट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 9:08 PM

नयी दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए ने हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) के निर्देश को समझने में चूक करने वाले स्पाइसजेट के एक पायलट को शनिवार को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया. सूरत-मुंबई मार्ग पर संबंधित उड़ान के प्रथम अधिकारी की भूमिका निभा रहे इस पायलट के कारण विमान बिना बारी के हवाई पट्टी पर आ गया था. इस पायलट ने विमान के पायलट-इन-कमांड (पीआईसी) को नियंत्रण कक्ष के संदेश को लेकर गलत सूचना दे दी और इस कारण स्पाइसजेट का वह विमान अनधिकृत रूप से मुंबई हवाई अड्डे पर उतर गया.

इसे भी देखें : रांची से दिल्ली के लिए स्पाइस जेट शुरू करेगा विमान सेवा

सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए की जांच में पाया गया कि पांच जुलाई को सूरत-मुंबई उड़ान के प्रथम अधिकारी अतुल यादव ने पीआईसी से कहा कि उनके विमान को एटीसी की ओर से रनवे संख्या 14 पर उतरने की अनुमति मिल गयी है. वस्तुतः वह मंजूरी स्पाइजेट से आगे-आगे जा रहे इंडिगो के विमान के लिए थी. स्पाइसजेट विमान का कॉल संकेत एसईजे2763 था, जबकि इंडिगो के लिए यह आंकड़ा आईजीओ063 था.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस बाबत 19 अगस्त को यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया. यादव ने अपने जवाब में अपनी गलती मानते हुए कहा कि एक जैसे लगने वाले के कॉल संकेत के कारण यह गलती हुई. डीजीसीए ने इसके बाद कार्रवाई करते हुए कहा कि यादव को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. इस अवधि की गणना 10 जुलाई, 2019 से की जायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version