Paytm Money के सीईओ बनाये गये प्रवीण जाधव, दो साल में 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी
नयी दिल्ली : पेटीएम मनी ने प्रवीण जाधव को पदोन्नत करके अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया है. कंपनी की अगले दो साल में 250 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी योजना है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पेटीएम मनी और पेटीएम का परिचालन करने वाली कंपनी वन […]
नयी दिल्ली : पेटीएम मनी ने प्रवीण जाधव को पदोन्नत करके अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया है. कंपनी की अगले दो साल में 250 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी योजना है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पेटीएम मनी और पेटीएम का परिचालन करने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व अनुषंगी कंपनी है.
इसे भी देखें : March तक शेयर ब्रोकिंग सेवाएं मुहैया कराने के साथ पेंशन स्कीम बेचेगी Paytm Money
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शंकर शर्मा ने कहा कि पिछले एक साल में जाधव की अगुआई में पेटीएम मनी की टीम ने एक पूरा संगठन, उत्पाद और कारोबार आधार तैयार किया है. शर्मा ने कहा कि एक असल उद्यमी के रूप में प्रवीण ने पेटीएम मनी को एक विचार से देश का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड निवेश मंच बनाया है. हमारा कारोबार शेयर ब्रोकिंग, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) और अन्य निवेश उत्पादों की ओर बढ़ रहा है. मुझे बहुत गर्व है कि प्रवीण सीईओ और एमडी के रूप में कंपनी की अगुवाई करेंगे.
इससे पहले, जाधव पूर्णकालिक निदेशक के पद पर थे. पेटीएम मनी से पहले वह सर्विफाई और रेडिफ डॉट कॉम के साथ काम कर चुके हैं. बयान में कहा गया है कि पेटीएम मनी की 250 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है, क्योंकि उसकी इस वित्त वर्ष में शेयर ब्रोकिंग और एनपीएस समेत अन्य नये कारोबार शुरू करने की उम्मीद है. यह निवेश अगले 18 से 24 महीनों में किया जायेगा. कंपनी को शेयर ब्रोकिंग और एनपीएस सेवाओं की पेशकश के नियामकीय मंजूरी मिल गयी है. जल्द ही इन्हें पेश किया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.