वित्तीय वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में आईडीएफसी का मुनाफा 13.5 फीसदी घटकर 481.7 करोड़ रुपये हो गया है. साथ ही आईडीएफसी की आय 7.6 फीसदी घटकर 2122.5 करोड़ रुपये रही. वित्तीय वर्ष 2013-14 की तुलना में कंपनी घाटे में है. 2013-14 की पहली तिमाही में आईडीएफसी का मुनाफा 557.3 करोड़ रुपये रहा था. और वित्त वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही में आईडीएफसी की आय 2298 करोड़ रुपये रही थी.
तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में आईडीएफसी के ग्रॉस एनपीए 0.56 फीसदी से बढ़कर 0.64 फीसदी रही. तिमाही आधार पर पहली तिमाही में आईडीएफसी के नेट एनपीए 0.37 फीसदी से बढ़कर 0.43 फीसदी रहा. साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में आईडीएफसी की अन्य आय 60 लाख रुपये से बढ़कर 66.6 करोड़ रुपये रही.
तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में आईडीएफसी ने 482.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 203.9 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आईडीएफसी ने 59.2 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की थी. सालाना आधार पर पहली तिमाही में आईडीएफसी की ब्याज लागत 1277.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1302 करोड़ रुपये रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.