Loading election data...

सरकारी बैंकों के विलय का विरोध कर रही हैं यूनियनें, पांच सितंबर को दिल्ली में होगी बैठक

हैदराबाद : विभिन्न बैंकों की अधिकारी यूनियनें सरकारी बैंकों के विलय के फैसले का विरोध कर रही है और इसी के मद्देनजर उनकी पांच सितंबर को दिल्ली में बैठक बुलायी गयी है. ऑल इंडिया आंध्रा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 4:54 PM

हैदराबाद : विभिन्न बैंकों की अधिकारी यूनियनें सरकारी बैंकों के विलय के फैसले का विरोध कर रही है और इसी के मद्देनजर उनकी पांच सितंबर को दिल्ली में बैठक बुलायी गयी है. ऑल इंडिया आंध्रा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में, सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक और आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय किया जायेगा.

इसे भी देखें : ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के मर्जर पर जल्द ही फैसला करेगा पीएनबी बोर्ड

इसके अलावा, इंडियन बैंक का विलय इलाहाबाद बैंक में होगा और यह सार्वजनिक क्षेत्र का सातवां सबसे बड़ा बैंक बन जायेगा. आंध्रा बैंक शहर का दूसरा बैंक होगा, जिसका भौगोलिक पहचान समाप्त हो जायेगी. इससे पहले, अप्रैल 2017 में स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद का भारतीय स्टेट बैंक में विलय किया गया था. सूत्रों ने बताया कि सभी बैंक अधिकारियों के संघों के महासचिव दिल्ली की बैठक में शामिल होंगे और विलय के खिलाफ कार्रवाई योजना बनायेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version