नयी दिल्लीः अगर आपने बैंक से लोन लिया है और अबतक नहीं चुका पाये है तो यह खबर आपके लिए है. बैंक अपने दिये कर्ज को वापस लाने के लिए जोरदार तैयारी कर रहा है. बैंक द्वारा उठाये जा रहे इस कठोर कदम के घेरे में वैसे लोग आयेंगे जो जानबूझकर बैंक से लिया कर्ज नहीं चुका रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने सेबी को इस विषय में अहम सुझाव दिया है. इस सुझाव में आरबीआई ने कहा है कि वैसे लोग जो जानबूझकर कर्ज नहीं चुका रहे उन डिफॉल्टरों पर बाजार से पूंजी जुटाने पर भी रोक लगाई जानी चाहिए. बैंक भी डिफॉल्टरों की सूची सेबी को उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी कर रहा है.
अगर सेबी ने अपने सुझाव के अनुसार कदम उठाया तो डिफॉल्टरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा उन्हें न सिर्फ बाजार से फंड जुटाने पर रोक लग सकती है, बल्कि सेबी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले प्रतिभूति जारी करने जैसे अन्य दरवाजे भी बंद किए जा सकते हैं.फिलहाल जानबूझकर बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वालों की जानकारी सेबी और क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (सिबिल) जैसी एजेंसियों को तिमाही आधार पर दी जाती है.अब आरबीआई भी इस दिशा में ठोस कदम चाहता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.