8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India को फ्यूल सप्लाई पर हैदराबाद और रायपुर में फिलहाल रोक नहीं

मुंबई : नकदी संकट से जूझ रही एअर इंडिया के लिए शुक्रवार बड़ी राहत लेकर आया. तेल कंपनियों ने हैदराबाद और रायपुर में एअर इंडिया को ईंधन आपूर्ति पर रोक लगाने के निर्णय को टाल दिया. ईंधन बकाया का भुगतान नहीं होने को लेकर एअर इंडिया को पहले ही छह हवाईअड्डों पर ईंधन आपूर्ति रोक […]

मुंबई : नकदी संकट से जूझ रही एअर इंडिया के लिए शुक्रवार बड़ी राहत लेकर आया. तेल कंपनियों ने हैदराबाद और रायपुर में एअर इंडिया को ईंधन आपूर्ति पर रोक लगाने के निर्णय को टाल दिया. ईंधन बकाया का भुगतान नहीं होने को लेकर एअर इंडिया को पहले ही छह हवाईअड्डों पर ईंधन आपूर्ति रोक दी गयी है.

इसे भी देखें : पटना-रांची के बाद अब एयर इंडिया को हैदराबाद और रायपुर एयरपोर्ट पर भी नहीं मिलेगा ईंधन, जानिये…

पिछले महीने 22 अगस्त को इंडियन ऑयल के नेतृत्व में तेल कंपनियों ने पुणे, विशाखापत्तनम, कोचीन, पटना, रांची और मोहाली में एअर इंडिया को विमान ईंधन उपलब्ध कराने पर रोक लगा दी थी. इस वजह से एअर इंडिया पर करीब 4,500 करोड़ रुपये से अधिक का ईंधन का बकाया होना है.

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इन छह हवाईअड्डों पर ईंधन आपूर्ति पर रोक बरकरार रहेगी, जबकि अन्य हवाईअड्डों पर यह पहले की तरह ही उपलब्ध रहेगी. हालांकि, एअर इंडिया अप्रैल से नकद भुगतान को अपनाये हुए है और रोजाना ईंधन का 18 करोड़ रुपये बिल भुगतान कर रही है.

इंडियन ऑयल ने एअर इंडिया को बिना किसी जमानत के 90 दिन में बिल भुगतान की सुविधा दे रखी है, लेकिन अब बकाया बढ़ गया है और लंबित भुगतान अवधि बढ़कर 240 दिन पर पहुंच चुकी है. मार्च अंत तक एअर इंडिया पर 4,600 करोड़ रुपये का ईंधन बिल बकाया था, जो जुलाई के अंत में घटकर 4,300 करोड़ रुपये पर आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें