17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्रालय ने बड़ी सरकारी कंपनियों से निवेश कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियों से अपने पूंजीगत व्यय को तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ाने को कहा है. मंत्रालय का मानना है कि इससे बाजार में लेनदेन गतिविधियां बढ़ेगी और फिर आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और महारत्न और नवरत्न केंद्रीय लोक […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियों से अपने पूंजीगत व्यय को तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ाने को कहा है. मंत्रालय का मानना है कि इससे बाजार में लेनदेन गतिविधियां बढ़ेगी और फिर आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और महारत्न और नवरत्न केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएसई) के प्रमुखों के बीच हुई बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया गया. इस बैठक की सह-अध्यक्षता आर्थिक मामलों के सचिव अतनु चक्रवर्ती और व्यय सचिव जीसी मुर्मू ने की. बैठक में बुनियादी ढांचा उद्योग से जुड़े वित्तीय सलाहकार भी शामिल हुए.

इसे भी देखें : पटना : नरेंद्र मोदी की नीतियों से निवेशकों का पसंदीदा देश बना भारत : राजीव रंजन

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक के दौरान विभिन्न सीपीएसई और मंत्रालयों के पूंजी व्यय की समीक्षा की गयी. बयान में कहा गया है कि उनसे व्यय योजना पर कायम रहने और निवेश गतिविधियों में तेजी लाने को कहा गया. बैठक पूंजी व्यय बढ़ाने और बाजार में तरलता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा के लिये बुलायी गयी थी. भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5 फीसदी रही, जो छह साल का न्यूनतम स्तर है.

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि खरीद और अन्य अनुबंधों के लिए भुगतान निगरानी पर भी जोर दिया गया, ताकि समयबद्ध तरीके से नकदी सुनिश्चित करने में देरी नहीं हो. बैठक में विवाद के कारण शायद अटके बकाये भुगतान के समाधान पर भी विचार किया गया. बयान के अनुसार, वित्त मंत्रालय विभिन्न मंत्रालयों के साथ-साथ सीपीएसई की बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निरंतर समीक्षा करेगा.

बैठक के बाद ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक एनसी पांडेय ने संवाददाताओं से कहा कि 87,000 करोड़ रुपये मूल्य की 27 परियोजनाओं पर काम चल रहा है. ये परियोजनाएं अगले तीन-चार साल में पूरी होंगीं. बैठक में पावरग्रिड कॉरपोरेशन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी के निदेशक (परियोजना), एचएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के सदस्य (वित्त), सेल के निदेशक (वित्त) और जीईएम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) के सीईओ शामिल हुए.

इसके अलावा, रेलवे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पोत परिवहन, बिजली, नागर विमानन, आवास और शहरी मामलों, जल संसाधन, ग्रामीण विकास और मानव संसाधन मंत्रालयों के वित्तीय सलाहकार बैठक में शामिल हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें