20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India ने सिडनी में कम ईंधन के मुद्दे पर परिचालन निदेशक की उड़ान ड्यूटी पर लगायी रोक

मुंबई : एयर इंडिया ने अपने परिचालन निदेशक अमिताभ सिंह को अस्थायी तौर पर उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है. इसकी वजह पिछले हफ्ते सिडनी में उड़ान के दौरान कम ईंधन की स्थिति के बारे में अनिवार्य जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को देने में उनका विफल रहना है. भारतीय नियमों के अनुसार, किसी भी […]

मुंबई : एयर इंडिया ने अपने परिचालन निदेशक अमिताभ सिंह को अस्थायी तौर पर उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है. इसकी वजह पिछले हफ्ते सिडनी में उड़ान के दौरान कम ईंधन की स्थिति के बारे में अनिवार्य जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को देने में उनका विफल रहना है. भारतीय नियमों के अनुसार, किसी भी संबंधित पायलट को कुछ घटनाओं के बारे में डीजीसीए को जानकारी देना अनिवार्य है. इसमें किसी उड़ान के दौरान कम ईंधन की स्थिति का होना भी शामिल है.

अमिताभा सिंह नयी दिल्ली-सिडनी की सात सितंबर को संचालित उड़ान के कैप्टन थे. हालांकि, सिंह ने विमान में ईंधन कम पड़ने की घटना के बारे में एक स्वैच्छिक रिपोर्ट एयरलाइन में दायर कर दी थी, लेकिन उन्होंने निर्धारित 24 घंटे में उसे डीजीसीए के समक्ष आनलाइन दायर नहीं किया था. यह घटना भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई उड्डयन नियामकों के जांच के दायरे में आ गयी है.

सूत्रों ने जानकारी दी कि एयर इंडिया ने अस्थायी तौर पर सिंह की उड़ान ड्यूटी हटा दी है, क्योंकि सिंह ने विमान में ईंधन कम पड़ने की घटना के बारे में अनिवार्य ऑनलाइन रिपोर्ट डीजीसीए को नहीं सौंपी. हालांकि, इस पर एयर इंडिया के प्रवक्ता की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें