नयी दिल्ली: ब्लैकबेरी एक जर्मनी कंपनी का अधिग्रहण करेगी. इस कंपनी के अधिग्रहण के पीछे ब्लैकबरी का उद्धेश्य अपने सेवाओं को और बेहतर है.ब्लैकबेरी जर्मनी की सुरक्षा समाधान कंपनी सेक्यूस्मार्ट जीएमबीएच का अधिग्रहण करने की पूरी तैयारी कर रही है.
सेक्यूस्मार्ट जर्मनी और विश्व भर में सरकारी संस्थानों, उपक्रमों और दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को उच्च सुरक्षा वाली वॉयस और डाटा एन्क्रिप्शन जैसी सुविधाएं प्रदान करती है.ब्लैकबेरी ने जारी बयान में कहा है कि ‘‘ब्लैकबेरी लिमिटेड ने सेक्यूस्मार्ट जीएमबीएच के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है.’’ कंपनी अब इस समझौते के बाद ग्राहकों को और बेहतर सुविधा देने की कोशिश करेगी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.