सेंसेक्स 96 अंक चढ़कर फिर 26000 के पार, निफ्टी 7791 पर

मुंबई: बुधवार को शेयर बाजार में अंतिम समय में सेंसेक्‍स अचानक 96 अंक चढ गया और अच्‍छी रिकवरी के बाद बाजार करीब 0.5 प्रतिशत मजबूत हुए. 96 अंक चढने के बाद सेंसेक्स 26,087 और निफ्टी 43 अंक चढ़कर 7791 पर बंद हुआ. मिडकैप शेयर 0.5 फीसदी चढ़े. बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर शेयर करीब 1.5 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 4:48 PM

मुंबई: बुधवार को शेयर बाजार में अंतिम समय में सेंसेक्‍स अचानक 96 अंक चढ गया और अच्‍छी रिकवरी के बाद बाजार करीब 0.5 प्रतिशत मजबूत हुए. 96 अंक चढने के बाद सेंसेक्स 26,087 और निफ्टी 43 अंक चढ़कर 7791 पर बंद हुआ.

मिडकैप शेयर 0.5 फीसदी चढ़े. बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर शेयर करीब 1.5 फीसदी चढ़े. रियल्टी शेयरों में 1 फीसदी की तेजी आई. पावर, ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, तकनीकी शेयर 0.7-0.3 फीसदी मजबूत हुए. हालांकि, कैपिटल गुड्स शेयर 4.6 फीसदी लुढ़के. आईटी शेयरों में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई.

पहलेगिरेफिर उठे सेंसेक्‍स और निफ्टी

मिली-जुली शुरुआत करने के बाद बाजार छोटे दायरे में घूमते नजर आए. कारोबार के पहले घंटों में बाजार में कमजोरीनजर आई. सेंसेक्स 26000 के नीचे और निफ्टी 7750 के नीचे चले गये. दोपहर के कारोबार में बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा. सेंसेक्स 140 अंक टूटा और निफ्टी 7700 के स्तर तक फिसल गया. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.5 फीसदी तक की गिरावट आई.

हालांकि, दोपहर 2 बजे के बाद बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई और बाजार में मजबूती आई. सेंसेक्स में 110 अंक से ज्यादा की तेजी आई. निफ्टी 7800 के करीब पहुंचा. मिडकैप शेयर भी संभले. वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में ल्युपिन का मुनाफा 55.8 फीसदी बढ़कर 625 करोड़ रुपये रहा। ल्युपिन 5.5 फीसदी उछला. वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 15.3 फीसदी बढ़कर 1108.5 करोड़ रुपये रहा.

भारती एयरटेल 5.5 फीसदी चढ़ा. वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में डॉ रेड्डीज का मुनाफा 52.3 फीसदी बढ़कर 550 करोड़ रुपये रहा. डॉ रेड्डीज में करीब 2 फीसदी की तेजी आई. वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में आईडीएफसी का मुनाफा 13.5 फीसदी घटकर 481.7 करोड़ रुपये रहा. आईडीएफसी 1.6 फीसदी मजबूत हुआ.

वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में सेसा स्टरलाइट का मुनाफा 17.3 फीसदी घटकर 1341 करोड़ रुपये रहा. सेसा स्टरलाइट 1 फीसदी चढ़ा. वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में आईटीसी का मुनाफा 15.6 फीसदी बढ़कर 2186.4 करोड़ रुपये रहा. आईटीसी में हल्की बढ़त रही. पीएनबी, डीएलएफ, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को, बैंक ऑफ बड़ौदा, हीरो मोटो, गेल, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक जैसे दिग्गज करीब 4.5-2 फीसदी चढ़े.

वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 2 गुना से ज्यादा बढ़कर 967 करोड़ रुपये रहा. एलएंडटी 7 फीसदी लुढ़का. जिंदल स्टील, टाटा पावर, टेक महिंद्रा, यूनाइटेड स्पिरिट्स, विप्रो, एसबीआई, एचसीएल टेक जैसे दिग्गज 2-1 फीसदी टूटे. वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में रैनबैक्सी को 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. रैनबैक्सी करीब 1 फीसदी गिरा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version