इंडियन ओवरसीज बैंक ब्रांड बिक्री से 50 करोड डालर जुटायेगा
मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने विदेशी बाजार में मध्यम अवधि के बांड जारी कर 50 करोड डालर जुटाने की योजना की बुधवार को घोषणा की. बैंक को निदेशक मंडल से पहले ही एक अरब डालर जुटाने की मंजूरी मिली हुई है. आईओबी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एम नरेंद्र ने यहां […]
मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने विदेशी बाजार में मध्यम अवधि के बांड जारी कर 50 करोड डालर जुटाने की योजना की बुधवार को घोषणा की. बैंक को निदेशक मंडल से पहले ही एक अरब डालर जुटाने की मंजूरी मिली हुई है. आईओबी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एम नरेंद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘फिलहाल बाजार सही है.
इसीलिए हम मध्यम अवधि के बांड के जरिये 50 करोड डालर जुटाएंगे.’ नरेंद्र कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंक को चालू वित्त वर्ष में 3,500 करोड रुपये की नई पूंजी की जरुरत है. नरेंद्र ने कहा, ‘हमने सरकार से भी कुछ राशि मांगी है. पिछले साल हमें सरकार से 1,200 करोड रुपये मिली थी और हम उम्मीद करते हैं कि इस साल भी हमें उतनी ही राशि मिलेगी.’
बैंक की पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये भी कुछ राशि जुटाने की योजना है लेकिन समय तथा राशि के बारे में निर्णय सरकार तथा रिजर्व बैंक की मंजूरी मिलने के बाद किया जाएगा.जून, 2014 को समाप्त तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 271.72 करोड रुपये रहा जो एक वर्ष पूर्व 2013-14 की इसी तिमाही में 125.80 करोड रुपये था.बैंक की कुल आय आलोच्य तिमाही में 6,284.69 करोड रुपये रही जो एक वर्ष पूर्व अप्रैल-जून तिमाही में 6,187.15 करोड रुपये थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.