मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का किराया होगा करीब 3000 रुपये

अहमदाबाद : मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का किराया करीब 3000 रुपये होगा. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. परियोजना को लागू करने वाले एनएचएसआरसीएल के प्रबंध निदेशक अचल खरे ने संवाददाताओं से कहा कि इस पूरी परियोजना के लिए हमें 1380 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 8:55 PM

अहमदाबाद : मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का किराया करीब 3000 रुपये होगा. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. परियोजना को लागू करने वाले एनएचएसआरसीएल के प्रबंध निदेशक अचल खरे ने संवाददाताओं से कहा कि इस पूरी परियोजना के लिए हमें 1380 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है, जिसमें निजी, सरकारी, वन और रेलवे भूमि (गुजरात एवं महाराष्ट्र में) शामिल है.

इसे भी देखें : High Speed बुलेट ट्रेन की खातिर अहमदाबाद-मुंबर्इ रूट पर तेजी से हो रहा काम, पुलों आैर सुरंगों का डिजायन 80 फीसदी तैयार

उन्होंने कहा कि हमने अभी तक 622 (45 फीसदी) हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. हम दिसंबर 2023 की समयसीमा को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरा होने पर बुलेट ट्रेन सुबह छह बजे से देर रात 12 बजे तक 70 फेरे (हर तरफ से 35 फेरे) लगायेगी. टिकट का किराया करीब 3000 रुपये होगा.

खरे के अनुसार, इस मार्ग पर चार बड़े निर्माण कार्य पैकेज के लिए निविदाएं जारी की गयी हैं और निर्माण कार्य मार्च 2020 में शुरु होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि अनुमान के अनुसार, पूरी परियोजना में 1.08 लाख करोड़ रुपये लागत आयेगी और इस परियोजना को दिसंबर 2023 तक पूरा किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. अहमदाबाद से मुंबई के बीच 508 किलोमीटर के बीच बुलेट ट्रेन गलियारे में 12 स्टेशन होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version