सैन फ्रांसिस्को : गूगल के एकाधिकारवादी व्यवहार को लेकर जांच कर रहे अटॉर्नी जनरल कंपनी के विज्ञापन व्यवसाय की भी सघन पड़ताल की योजना बना रहे हैं.
टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन के कार्यालय ने सोमवार को गूगल को एक पत्र भेजकर अंदरूनी दस्तावेज मांगे कि वह किस तरह विज्ञापन बेचता है और ऐसे लोगों के व्यवहार पर नजर रखता है जो उसके सर्च इंजन एवं अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं.
पैक्सटन और राज्य के अन्य अभियोजकों ने कई चरणों वाली एंट्रीट्रस्ट जांच की घोषणा की और उसी दिन गूगल को यह पत्र भेजा गया. जांच में 48 राज्यों के साथ ही प्यूर्तो रिको और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया भी शामिल हैं.
पैक्सटन के दस्तावेज में यह भी पूछा गया है कि गूगल ने किस तरह से डबल क्लिक और एडमॉब जैसे विज्ञापन प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया. गूगल के क्रोम ब्राउजर और यू-ट्यूब वीडियो सेवा के विज्ञापन व्यवहार के बारे में भी सूचना मांगी गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.