IMF से प्रोत्साहन पैकेज लेने के बावजूद टैक्स पेयर्स को रिटर्न देने में हांफ रहा पाकिस्तान
इस्लामाबाद : पूरी दुनिया में राजनयिक स्तर पर चौतरफा घिरने के बाद नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की अब अपने करदाताओं की कर वापसी में हवा निकलती नजर आ रही है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से प्रोत्साहन मिलने के बावजूद पहली तिमाही में करदाताओं को 75 अरब रुपये की कर वापसी की […]
इस्लामाबाद : पूरी दुनिया में राजनयिक स्तर पर चौतरफा घिरने के बाद नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की अब अपने करदाताओं की कर वापसी में हवा निकलती नजर आ रही है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से प्रोत्साहन मिलने के बावजूद पहली तिमाही में करदाताओं को 75 अरब रुपये की कर वापसी की शर्त से चूक सकता है. आईएमएफ ने शर्त रखी थी कि यदि पाकिस्तान कर वापसी में बेहतर प्रदर्शन करता है, तो संस्था उसका प्राथमिक बजट घाटा कम करने के कड़े लक्ष्यों में लचीला रुख अपना सकती है.
इसे भी देखें : पाकिस्तान के बजट घाटे को कम करने का उपाय सुझायेगा IMF, जल्द ही भेजेगा टीम
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, आईएमएफ ने पाकिस्तान को छह अरब डॉलर का ऋण देते समय उससे उसके प्राथमिक बजट घाटे को चालू वित्त वर्ष 2019-20 में कम करके 276 अरब रुपये पर लाने की शर्त रखी थी. पिछले वित्त वर्ष में यह स्तर 1,350 अरब रुपये था. इसका आकलन ब्याज भुगतान को छोड़कर किया गया था.
आईएमएफ के अनुसार, पहली तिमाही में प्राथमिक बजट घाटे का लक्ष्य 102 अरब रुपये रखा गया था. इसमें थोड़ी राहत प्रदान करने की पेशकश की गयी थी. वह भी तब यदि सरकार 75 अरब रुपये से अधिक राशि प्रोत्साहन के तौर पर करदाताओं को कर-वापसी करती है.
पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की इस हफ्ते के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार अभी तक 22 अरब रुपये की ही कर वापसी कर पायी है, जो कुल लक्ष्य का मात्र 30 फीसदी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.